अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 4 लोगों की मौत का मामला: गृहमंत्री ने किया थाना प्रभारी समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड
मुरैना। गुरुवार को बामनौर इलाके में एक दो मंजिला इमारत में चल रही पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। मामले में चार लोगों की मौत होने के बाद गृहमंत्री ने अब थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। पुलिस ने अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बामनौर में राकेश गुर्जर के मकान को किराए से लेकर जमील खान पटाखा फैक्ट्री संचालित कर रहा था। गुरुवार को वहां हुए ब्लास्ट में चार लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि देखते ही देखते पूरा घर मल्बे में तब्दील हो गया था, साथ ही उसने पडोस के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया था। मामले में जमील खान को हिरासत में ले लिया गया है। अब आरोपी से यह पता लगाया जा रहा है कि वह कहां से और किन लोगों से अवैध रूप से बारूद खरीद कर लाया था। मामले में बामनौर थाना प्रभारी, दो प्रधान आरक्षक, आरक्षक की लापरवाही मिलने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। अब मामले की आगे जांच एसडीओपी द्वारा की जाएगी।