हजारों रुपए बचाकर 10 से 15 रुपए में ही कर सकते हैं घर बैठे पार्लर जैसा हेयर स्पा
तपती गर्मी में पसीने की वजह से हमारे बालों की हालत बहुत ज्यादा खराब होती जा रही है, अगर आज हेयर वॉश किया तो कल फिर से बाल चिपचिपे और ऑयली हो जाते हैं, इसलिए हमें 20 से 25 दिन में या एक महिने में तो हेयर स्पा करवाना चाहिए मगर हर बार पार्लर में जाकर हेयर स्पा तो नहीं करवा सकते क्योंकि पार्लर का स्पा बहुत महंगा होता है डेढ़ या दो हजार तक और निर्भर करता है फिर आप कौन से पार्लर में जा रहे हैं, पार्लर में हेयर स्पा करवाने से समय भी बहुत लगता है और पैसे भी ज्यादा खर्च हो जाते हैं ऐसे में मैं आपको सबसे आसान तरीका बताने वाली हूं जिससे आप घर बैठे ही कम समय में कम खर्च में हेयर स्पा कर सकते हैं और हां! हेयर स्पा क्रीम को बनाने के लिए सभी चीजें घर में आसानी से मिल जाएंगी।
हेयरस्पा प्रक्रिया
स्टेप 1 – सबसे पहले बालों को अच्छे से सुलझा लें।
स्टेप 2 – आपको उंगलियों की मदद से सर की उपरी
हिस्से पर एक चम्मच नारियल तेल लगा कर लगभग 2 से 3 मिनट तक मसाज करनी है।
स्टेप 3 – हेयर स्पा क्रीम बनाने की विधि
1 डव कंडीशनर (ज्यादा लंबाई दो कंडीशनर और कम लंबाई 1 कंडीशनर)
2 एलोवेरा जेल
3 आलमंड तेल
4 दही
अब इन सभी चीजों को मिलाकर क्रीम को तैयार करलें, फिर बालों के दो भाग करें उसके बाद पानी स्प्रे करें फिर बालों की लटों में यह हेयर स्पा की बनाई हुई क्रीम को लगाएं। और इसको लगाने के बाद आपके हेयर में काफी चमक भी आ जाएगी और सुंदर भी लगने लगेंगे।