7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव: 11 सीटों के रिजल्ट घोषित; कांग्रेस 4, टीएमसी 3, भाजपा 2, AAP-निर्दलीय को 1-1 सीट
देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा में हुए उपचुनाव के नतीजे आज यानी 13 जुलाई को घोषित होने वाले हैं। उपचुनाव को लेकर अभी मतगणना जारी है। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा की बात करें तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां कांग्रेस को बड़ी हार के साथ हराया था। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर फिर बीजेपी ने विजय हासिल की है।
अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर बीजेपी ने कमलेश शाह, कांग्रेस ने धीरन शाह इनवाती और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने देवरमण भलावी को मैदान में उतारा है। वहीं अगर हम अमरवाड़ा के वोटर्स की बात करे तो यहां उपचुनाव में 2 लाख 57 हजार वोटर्स हैं जिनमें से सिर्फ 73 प्रतिशत लोगों ने अपना वोट दिया है। हम आपको यह बता दें कि अमरवाड़ा में उपचुनाव कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के वजह से हुए थे। दरअसल 2023 में यहां से चुनाव जीते कमलेश शाह ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद,अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था। इस बार बीजेपी ने कमलेश शाह को ही यहां से प्रत्याशी बनाया हैं और वही कांग्रेस ने आंचल कुंड धाम के धीरेन शाह को प्रत्याशी चुना हैं।