अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, एक करोड़ की जमीन मुक्त कराई
मंदसौर। मध्यप्रदेश में अवैध रूप से शासकीय जमीन पर कब्जा करने वालों पर शिवराज सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। सीतामऊ क्षेत्र में प्रशासन ने एक करोड़ की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है। शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारी ने अवैध रूप से मकान बना लिया था।
बताया जा रहा है कि रावटी निवासी लक्ष्मी नारायण पिता हीरालाल पाटीदार ने ग्राम पंचायत रावटी में शासकीय सर्वे नंबर 110,111 व 569 में अवैध रूप से पक्का मकान बना लिया था। राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर उक्त अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही से लगभग 1 करोड़ रुपए कीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराई गई है।