थाने पर हमला करने वालों पर चला बुलडोजर
मध्यप्रदेश अपराध को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाकर अपराधियों को सख्त कार्यवाही के साथ अपना घर गवाना पढ़ता हैं।बुराहनपुर जिले के नेपानगर पुलिस थाने पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया था। 60 से अधिक हमलावरों ने थाने में मौजूद पुलिस जवानों को घायल किया और थाने से 32 हजार के इनामी बदमाश हेमा मेघवाल सहित तीन बदमाशों को छुड़ाकर साथ ले गए। इसके बाद शनिवार को निमाड़ के चारों जिलों से आए अमले की एक संयुक्त टीम बनाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही वन अमला और एसटीएफ के लगभग 1000 जवानों ने वन ग्राम सीवल, बाकड़ी, और घाघरला के आसपास बड़ी कार्रवाई की थी। मुख्य सरगना हेमा सहित अन्य 18 अतिक्रमणकारियों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें जमीदोंज कर दिया गया। इस दौरान प्रशानिक अमले का विरोध करना 13 महिलाओं को भारी पड़ा। उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिये
मध्यप्रदेश के बुराहनपुर जिले के नेपानगर पुलिस थाने पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया था। 60 से अधिक हमलावरों ने थाने में मौजूद पुलिस जवानों को घायल किया और थाने से 32 हजार के इनामी बदमाश हेमा मेघवाल सहित तीन बदमाशों को छुड़ाकर साथ ले गए। इसके बाद शनिवार को निमाड़ के चारों जिलों से आए अमले की एक संयुक्त टीम बनाकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही वन अमला और एसटीएफ के लगभग 1000 जवानों ने वन ग्राम सीवल, बाकड़ी, और घाघरला के आसपास बड़ी कार्रवाई की थी। मुख्य सरगना हेमा सहित अन्य 18 अतिक्रमणकारियों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें जमीदोंज कर दिया गया। इस दौरान प्रशानिक अमले का विरोध करना 13 महिलाओं को भारी पड़ा। उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया