मप्र के बजट में बड़ी घोषणा,बेटियों को स्कूटी दी जाएगी

मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश हुआ ,वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि बजट में प्रदेश की आम जनता की भावनाओं का ध्यान रखा गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो चुका है। वर्ष 2011-12 प्रति व्यक्ति आय ₹ 30 हजार 497 थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर ₹ 1 लाख 40 हजार 585 हो गई है ।
सरकार की मंशा है कि महिलाएं, परिवार में नेतृत्व करने की भूमिका में आएं। इसके साथ ही महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहें।
महिलाओं के संपूर्ण जीवन काल में हमारी सरकार साथ है। माता के गर्भ पर पोषण की व्यवस्था, प्रसव पर आर्थिक सहायता, कन्या के जन्म पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, शिशुओं के पोषण के लिए आंगनबाड़ियां, शिक्षा, पुस्तकें, गणवेश दी जा रही है।
वर्ष 2007 से आरंभ लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 39 हजार से अधिक लाड़लियां लाभान्वित हुई हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ₹ 929 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।
प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के अंतर्गत लगभग 33 लाख हितग्राहियों का पंजीयन कर ₹ 1 हजार 766 करोड़ की राशि का भुगतान किया गया है। योजना क्रियान्वयन में वर्ष 2023-24 में ₹ 459 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित है।
राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2022-23 में अग्रिम अनुमानों के अनुसार 16.43% की वृद्धि हुई है।
-MBBS की सीटें बड़ाई गई, अब से मप्र में होंगी 3 हज़ार 605 सीटें
-12वी की परीक्षा में फर्स्ट डिवीज़न लाने पर छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी।