कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्य की निर्मम हत्या ! हाथ और पैर ही हुए बरामद, पूरा जैन समाज स्तब्ध
कर्नाटक के चिकोडी जिले से एक स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आयी है। जिला बेलगांव चिक्कोडी तालुका के अन्तर्गत हिरेकूडी गाँव में स्थित नन्दि पर्वत आश्रम में दिगंबर जैन आचार्य कामकुमार नन्दि की हत्या कर दी गई है । दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है उन्होने मुनि हत्या की बात को स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस मूल कारण की छानबीन में लगी है।
हाथ और पैर ही हुए बरामद, जांच अभी जारी
15 वर्ष से चिकोड़ी जिले में नंद पर्वत पर प्रवास कर रहे काम कुमार नंदी महाराज का 5 जुलाई को अपहरण हुआ था । कुछ अज्ञात लोग उन्हें वहां से किडनैप कर ले गए। इसके बाद आज सुबह उनकी हत्या की सूचना पुलिस द्वारा मिली। अभी तक पुलिस उनके हाथ व पैरों को ही एक जगह से बरामद कर पाई है। पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपियों ने बताया कि हमने शरीर के टुकड़े करके इधर-उधर डाले थे। जांच अभी जारी है।
पूरी जैन समाज है स्तब्ध, सरकार निशब्द
इस घटना ने पूरे जैन समाज को स्तब्ध कर दिया है। जैन संतों पर विहार में और प्रवास में इस तरह की असुरक्षा को देखते हुए सरकार की जवाबदेही पर भी एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है। कांग्रेस की बनी सरकार जैन साधुओं को संरक्षण नहीं दे पा रही है।