बीपीसीएल डिपो ब्लास्ट मामला: गंभीर रूप से झुलसे 2 टैंकर चालकों की इलाज के दौरान मौत
भोपाल। इंदौर-भोपाल बायपास मार्ग पर बकानिया भौंरी में स्थित भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिपो में 4 दिन पहले हुए टैंकर ब्लास्ट मामले में गंभीर रूप से घायल दो टैंकर चालकों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं पांच घायलों का खजूरी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
पुलिस के मुताबिक 21 अक्टूबर को भौरी बकानिया स्थित डिपो के फीलिंग पॉइंट पर टैंकर में डीजल फीलिंग के दौरान अचानक तेज ब्लास्ट हो गया था।हादसे में टैंकर चालक 30 वर्षीय सलमान खान, 25 वर्षीय शानू अली समेत क्लीनर और डिपो के कर्मचारी विनोद, राजा मियां, शिरक, छोटे लाल और अंतराम गंभीर रूप से झुलस गए थे। सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां गंभीर रूप से झुलसे सलमान की सोमवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं सोमवार रात शानू ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल से सूचना मिलते ही खजूरी सड़क थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जिला प्रशासन और एक्सपर्ट टीम कर रही मामले की जांच
भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए थे। वहीं पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की एक्सपर्ट टीम ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के मुंबई हेड क्वार्टर की टीम ने भोपाल पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की टीम भी फैक्ट्री एक्ट के प्रावधानों के तहत अलग से जांच कर रही है।