एक लाख से अधिक घरों में तिरंगा लगाएंगे भाजयुमो कार्यकर्ता : वैभव पवार
भोपाल। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अंतर्गत मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा मप्र की वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों और जिला अध्यक्षों को तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा अभियान और सेल्फी विद नेशन फ्लैग जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर दिशा-निर्देशित किया।
वैभव पवार ने बताया कि 9 से 15 अगस्त तक मप्र के सभी जिलों में 75 बाईकों के माध्यम से 75 किलोमीटर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा 3 दिनों में पूर्ण की जाएगी। पवार ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत युवा मोर्चा कार्यकर्ता 1070 मंडलों में प्रत्येक मंडल के कम से कम 100 घरों में ध्वज लगाएंगे। इस तरह प्रदेश में एक लाख से अधिक राष्ट्रीय ध्वज लगाएंगे। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ता ‘सेल्फी विद नेशनल फ्लैग’ के माध्यम से सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ फोटो साझा करेंगे। पवार ने बताया कि 11-15 अगस्त के मध्य सभी जिलों में महापुरुषों की मूर्तियों एवं स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।