OBC मामले में SC के फैसले के बाद Twitter पर नंबर वन पर ट्रेंड हुआ #BJPWithOBC, BJP के नेताओं ने लिखा- सत्यमेव जयते
भोपाल. पंचायत एवं निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण को लेकर आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा की बाहें खिल गई हैं। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ट्विटर पर #BJPWithOBC हैशटैग ट्रैंड कराया, जिसका मध्यप्रदेश के ओबीसी वर्ग के साथ ही पूरे देश में जमकर समर्थन मिला और करीब 8 हजार से अधिक ट्वीट इस हैशटैग के साथ किये गये। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष से लेकर सभी विधायकों ने भी इसे लेकर ट्ववीट किये।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- सत्यमेव जयते, सत्य की विजय हुई। भाजपा सरकार केअथक प्रयासों से मध्यप्रदेश के ओबीसी वर्ग को मिला न्याय।
क्या है मामला
दरअसल कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को ट्रिपल टेस्ट की आधी-अधूरी रिपोर्ट के आधार पर बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर संशोधन याचिका दाखिल की थी। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश जारी किया है कि पंचायत औऱ निकाय चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ ही होंगे, लेकिन आरक्षण सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइम 50% से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
मध्यप्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। फैसले को राज्य सरकार की बड़ी सफलता माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि सीएम शिवराज के फैसले को सुप्रीम कोर्ट का समर्थन मिला है। वहीं कांग्रेस ने इसका विरोध जताया है। कमलनाथ ने कहा कि ये घोर अन्याय है हम इसके लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे। इस पूरे मामले से यह बात सामने निकल कर आई कि अब काँग्रेस एक बार फिर से कोर्ट के दरवाजे खटखटाएगी।