खुरई की तीनों नगर परिषदों में बीजेपी की हुई एकतरफा जीत
- खुरई की तीन नगर परिषदों में 45 में से 1 भी वार्ड नहीं जीत सकी कांग्रेस
सागर। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना के नतीजे खुरई में बीजेपी के लिए काफी सुखद रहे। खुरई विधानसभा क्षेत्र की तीनों नगर परिषदों के सभी 45 वार्डों में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हुई है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जनता के मतों का पूरा सम्मान करते हुए जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की बात कही।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह बीजेपी और शिवराज सरकार के विकास कार्यों और सकारात्मक कार्यों के प्रति आमजन का स्नेह और आशीर्वाद है जो चुनाव परिणामों में प्रकट हुआ है। पूर्व में बरोदिया कलां नगर परिषद तो पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है। वहीं मालथौन और बांदरी के भी अधिकांश वार्ड निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यहां कुछ वार्डों में चुनाव की स्थिति बनी थी लेकिन जनता ने बीजेपी को इस कदर वोट दिए कि उन सभी वार्डों में भी कांग्रेस प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। इस तरह खुरई की तीनों नगर परिषदों और सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में बीजेपी ने क्लीन स्वीप कर कांग्रेस को साफ कर दिया।