आज से मांडू में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, 300 कार्यकर्ता होंगे शामिल
भोपाल। रातापानी सेंचुरी में हुई बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक के बाद अब बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने जा रही है। आज से एमपी बीजेपी अपने मैदानी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए मांडू में तीन दिवसीय शिविर आयोजित कर रही है। बैठक में वर्ष 2023 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लिए भी कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए जाएंगे
मांडू में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित कई केंद्रीय मंत्री मांडू पहुंचेंगे। इस प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी संगठन के करीब 300 कार्यकर्ता शामिल होंगे। शिविर में अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। मांडू में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर दौरे पर जाएंगे। वह केंद्रीय मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे। 16 अक्टूबर को ग्वालियर एयरपोर्ट के विस्तार कार्यक्रम का शिलान्यास और भूमि-पूजन करने अमित शाह ग्वालियर आने वाले हैं।