भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी का आज भोपाल दौरा

भोपाल- मप्र चुनाव को लेकर भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खासमखास केन्द्रीय मंत्री मप्र के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव और केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव भोपाल दौरे पर आ रहे हैं।15 जुलाई दोपहर भोपाल आगमन रहेगा। प्रभारी और सह प्रभारी 15 से 17 जुलाई तक के दौरान भोपाल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
भाजपा कार्यालय में आयोजित कई बैठकों में शामिल होंगे दोनों प्रभारी।बैठक में भाग लेने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शनिवार प्रातः भोपाल आ चुके हैं। मुरलीधर राव, अजय जामवाल, शिवप्रकाश , कैलाश विजयवर्गीय आदि नेतागण भोपाल की इस बैठक में रह सकते हैं।