जिला पंचायतों में भी बीजेपी ने लहराया परचम, 51 में से 42 सीटों पर जीती बीजेपी, 8 सीटों पर सिमट गई कांग्रेस
भोपाल। एमपी के जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। 51 सीटों में से 42 सीटों पर बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए, जबकि 8 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर अन्य दल के उम्मीदवार ने जीत दर्ज कराई। इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्षों ने अपने समर्थकों के साथ सीएम हाउस पहुंचकर सीएस शिवराज से मुलाकात की।
प्रदेश की जिला पंचायतों के चुनाव में सबसे रोचक मुकाबला भोपाल जिला पंचायत सीट पर दिखा। यहां सुबह से ही कांग्रेसी जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर हुडदंग करते दिखे। दोपहर करीब 3 बजे घोषित हुए नतीजों में बीजेपी उम्मीदवार रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर भोपाल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रामकुंवर को जीत का प्रमाण पत्र दिया। इस दौरान उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री मौजूद रहे।
केवल 8 सीटों पर जीते कांग्रेस उम्मीदवार
51 में से 8 सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार और एक सीट पर अन्य दल के उम्मीदवार को जीत मिली। जबकि भोपाल, मंदसौर, कटनी, दतिया, मुरैना, नरसिंहपुर, शहडोल, सागर, ग्वालियर, गुना, भिंड, शिवपुरी, बुरहानपुर, शाजापुर, मंडला, रायसेन, सिहोर, पन्ना, टीकमगढ़, रीवा, बड़वानी, निवाड़ी, विदिशा, सतना, उज्जैन, आगर , बैतूल, अशोकनगर, धार, खरगोन, उमरिया, खण्डवा, इंदौर, नीमच, सिवनी, श्योपुर, छतरपुर समेत हरदा में भी बीजेपी उम्मीदवार जिला पंचायत अध्यक्ष बने।