सीएम शिवराज के गृह जिले में बीजेपी फिर हुई मजबूत, सीहोर की 6 नगर परिषदों में भारी मतों से जीते बीजेपी प्रत्याशी
- बुधनी की जनता ने कांग्रेस को नकारा, बीजेपी के 13 प्रत्याशी जिताए, कांग्रेस को नहीं मिली एक भी सीट
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में एक बार फिर बीजेपी मजबूत हुई है। पहले चरण के मतदान से पहले ही शाहगंज को जनता ने समरस नगर पंचायत बनाया था और अब दूसरे चरण की मतगणना में बीजेपी को जनता का अपार समर्थन मिला है। यहां बुधनी नगर परिषद में जनता ने स्पष्ट रूप से कांग्रेस को नकार दिया है। बुधनी में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी।
बुधवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना में महज 2 घंटे के भीतर ही बुधनी, नसरूल्लागंज और रेहटी के मतों की गिनती पूरी हो गई। यहां तीनों नगर परिषद में बीजेपी की भारी मतों से जीत हुई। बुधनी नगर परिषद में बीजेपी के 13 प्रत्याशी और 2 निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई। यहां कांग्रेस एक सीट भी नहीं जीत सकी। वहीं नगर परिषद नसरूल्लागंज में बीजेपी के 12, निर्दलीय 2 और कांग्रेस के केवल 1 प्रत्याशी की जीत हुई। रेहटी नगर परिषद में भी बीजेपी को जनता का अपार समर्थन मिला। यहां कुल 15 सीटों में से 12 सीटों पर बीजेपी, 2 निर्दलीय और केवल 1 वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई। वहीं अबतक प्रदेश की 74 नगर परिषदों के परिणाम घोषित हो चुके हैं। यहां 65 नगर परिषदों में बीजेपी की जीत हुई, जबकि 9 में कांग्रेस के प्रत्याशी जीते।
इच्छावर, कोठारी, रेहटी में भी पीछे रही कांग्रेस
सीहोर जिले के अंर्तगत आने वाली इच्छावर नगर परिषद में 15 वार्डों में से 8 में बीजेपी, 4 में कांग्रेस और 3 में निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं। कोठारी नगर परिषद के 15 वार्डों में से 5 में बीजेपी, 7 में कांग्रेस और 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई। वहीं जावर नगर परिषद के 15 वार्डों में बीजेपी 10, कांग्रेस 3 और 2 वार्ड में अन्य दल के प्रत्याशियों की जीत हुई है।