पीसीसी चीफ कमलनाथ पर बड़ा आरोप लगाया भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने

भोपाल- JNU के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार जिनको लेकर भाजपा और आरएसएस संगठन हमलावर रही हैं वही कन्हैया कुमार को लेकर कांग्रेस मप्र में कार्यक्रम किया। वही कन्हैया कुमार के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस को संबोधित करते हुए कमलनाथ और कांग्रेस को घेरा और कहा कि कल एक मंच पर ऐसा संयोग था की एक और मिस्टर बंटाधार थे दूसरी ओर मिस्टर करप्शन नाथ थे और उनके बगल में बैठे थे टुकड़े टुकड़े गैंग के मुखिया जो इस भारत को तोड़ने का षड्यंत्र जेएनयू के कैंपस के अंदर बैठकर करते रहे,जिनको भारत माता के नारे से पीड़ा होती है वंदे मातरम से तो बुखार आ जाता है।
भारत माता के टुकड़े टुकड़े गैंग के मुखिया कन्हैया कुमार उस मंच पर थे…यह देशद्रोही कन्हैया कुमार यह वही गैंग है। वीडी शर्मा ने कहा कमलनाथ विदेश से घात करते हैं सेना की इंफॉर्मेशन को विदेशियों तक पहुंचाने का काम कमलनाथ करते हैं। दिग्विजय सिंह सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा करके प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर नक्सलवादियों से लेकर देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहने का काम हमेशा दिग्विजय सिंह करते आए हैं।