भोपाल आगमन पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का हुआ भव्य स्वागत, CM शिवराज समेत कई वरिष्ठ नेता रहे उपस्थित
आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने भोपाल आये है। बता दें, दिल्ली के राजभोज एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट लेकर भोपाल एयरपोर्ट स्टेट हेंगर पहुंचे। भोपाल आगमन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। स्टेट हैंगर पर सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
तीन दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर हैं जेपी नड्डा
बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 1 से 3 जून तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वो आज भोपाल पहुंच रहे हैं, दिनभर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद शाम को जबलपुर रवाना हो जाएंगे। जेपी नड्डा का जबलपुर आगमन आज शाम को 6:15 बजे डुमना एयरपोर्ट पर होगा। वे भोपाल से जबलपुर आएंगे। इस दौरान प्रदेश संगठन ने उनका भव्य स्वागत करने के लिए रोड शो तय किया है। आज बुधवार को वो भोपाल में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में भी शामिल होंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।