भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज खरगोन दौरे पर, CM शिवराज करेंगे उनकी अगवानी
भोपाल- मप्र में एक सप्ताह में दूसरी बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं। आज इंदौर विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज और भाजपा नेता करेंगे उनकी अगवानी। यहां से नड्डा हेलीकॉप्टर द्वारा खरगोन जाएंगे जहाँ नड्डा के स्वागत के लिये रोड शो आयोजित किया गया हैं इसके बाद नड्डा विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के अवसर पर भाजपा के विशाल जनसंपर्क अभियान तहत किया जा रहा हैं। नड्डा भाजपा नेताओं और बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक ले सकते हैं।
आज खरगोन में राज्य स्तरीय स्वरोजगार दिवस कार्यक्रम होगा जिसमें जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री शिवराज शामिल होंगें। कार्यक्रम में महिला सम्मेलन और आवासीय भू-अधिकार पत्र के वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम में 1 लाख से अधिक भूमिस्वामियों को संपत्तियों के अधिकार अभिलेख दिए जाएंगे। 423 हितग्राहियों को मिलेगा आवासीय भू-अधिकार।
टीबी मुक्त भारत अभियान में पोषण आहार और सिकलसेल एनीमिया के दिव्यांगजन को प्रमाण पत्र वितरण भी होगा। प्रदेश में पहली बार किसी जिले में बड़ी संख्या में भू स्वामियों को संपत्तियों का अभिलेख अधिकार दिया जाएगा।
स्वामित्त्व योजना के 108220 को अधिकार अभिलेख,104.01 करोड़ रुपये के लोकार्पण और 572.96 करोड़ रुपये के विकास कार्याे का शिलान्यास भी होगा।