BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश कार्यालय में की प्रेस वार्ता, कहा- लीडिंग स्टेट के रुप में देखा जा रहा है मध्यप्रदेश
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी उपस्थित रहे। इस दौरान नड्डा ने एमपी की तारीफ करते हुए कहा कि अगर हम इकॉनोमी की दृष्टि से देखें, तो आज मध्यप्रदेश एक तरीके से उछाल लेता हुआ प्रदेश आज इकोनॉमी में लीडिंग स्टेट्स के रूप में मध्यप्रदेश को देखा जाता है।
वन ऑफ द लीडिंग स्टेट बना MP
जेपी नड्डा ने पुराना किस्सा याद करते हुए कहा कि जब मैं 1990 में मंत्री था तब मध्यप्रदेश बीमारू राज्य जाना जाता था। कांग्रेस का कॉन्ट्रिब्यूशन क्या था कि बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ये बीमारू राज्य थे। सारे देश के आंकड़े को खींच कर के नीचे ले जाने का काम ये प्रदेश करते थे। अच्छे काम करेगा तो पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, महाराष्ट्र ये सब अच्छे काम करते हैं और यह मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश ये खींच कर के सारे आंकड़ों को नीचे ले जाते थे। तो आज उस बीमारू राज्य को बीजेपी के राज्य में वन ऑफ द लीडिंग स्टेट के रूप में खड़ा किया है।
नड्डा ने आगे कहा कि इसी तरीके से आपने 17 मेडिकल कॉलेज का अप्रूवल दिया है। सबसे बड़ी बात यह है कि, अब यहां हिंदी में भी इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई होगी। यह सिस्टेमिक चेंजेज है यह परिवर्तन समाज को किस तरह से इफेक्ट करता है हिंदी लाने से केवल अब शहर का बच्चा ही डॉक्टर नहीं बनेगा बल्कि, गांव का बच्चा भी डॉक्टर, इंजीनियर बनेगा। ऐसा सिस्टेमिक चेंजेज करने का काम किया है।
विकास की छलांग लगाने में मध्यप्रदेश बढ़ा आगे
नड्डा ने कहा कि मैं, यहां की पार्टी की गतिविधि और सरकार की गतिविधि सरकार के कार्यक्रमों को धरती पर उतारने में पार्टी के कार्यकर्ताओं का योगदान इसकी मैं, पूरी प्रशंसा करता हूं। मैं, आपके सामने लाना चाहता हूं पार्टी ने सरकार के साथ मिलकर मध्यप्रदेश के साधारण आदमी की क्रीफ को समझने का प्रयास किया है। और उसे राहत देने का काम किया है। और विकास की छलांग लगाने में मध्यप्रदेश आगे बढ़ा है।
नड्डा ने कहा कि हमारे मामा के रूप में जाने जाने वाले मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 48 लाख बेनिफिशियरी आज खड़े हो गए हैं। बहनें खड़ी हुईं हैं यह भी हमको ध्यान में रखना चाहिए। मध्यप्रदेश मुझे याद है। कि हमेशा हमारा जैसा स्टेट इसको उधार बिजली दिया करता था। और यह हमेशा इसका पावर ग्रिड मध्यप्रदेश का लेने वाला। आज मध्यप्रदेश सर प्लस पे खड़ा है। देने वाला मध्यप्रदेश है। तो यह भी हम को ध्यान में रखना चाहिए। रिन्यूएबल एनर्जी में भी आप बहुत तेज़ गति से आगे बढ़े हैं, 51000 मेगावॉट का अपने कार्य को आगे बढ़ाया है। तो एक तस्वीर मैंने आपके सामने खींची है, जिसमें विकास के सारे आयामों को हमने टच किया है।
क्लीनस सिटी इन द कंट्री- इंदौर
नड्डा ने कहा कि इंदौर आज देशभर में जाना जा रहा है । 5 टर्म, क्लीनस सिटी इन द कंट्री; इसका अब एक आइकन बन रहा है। आप समझिए कि आज कम्पटीशन और चर्चाएं किस ओर जा रही है उसी तरीके से वेलफेयर स्कीम में आपका बजट सबसे ज्यादा है। 8 हजार करोड़ रुपये का बजट आप दे रहे हैं। महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से देखा जाए तो 50% रिजर्वेशन आपने लोकल इंफोर्समेंट में दे दिया। टीचर इंप्रूवमेंट में भी आप 50% बढ़ा रहे हैं। पुलिस के इंप्रूवमेंट में 30% बढ़ा रहे हैं। हमारे गवर्नमेंट जॉब्स में 33% बढ़ा रहे हैं। तो इम्पॉवर्मेंट की बात तो करते हैं लेकिन इम्पॉवर्मेंट करने के लिए करते क्या है..? तो वह आपके सामने मैं तस्वीर रख रहा हूं। इसमें भी मध्यप्रदेश ने एक लीव ली है और उसको आगे बढ़ाया है।
नड्डा का कांग्रेस पर तंज
नड्डा ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कमलनाथ जी की सरकार रही कुछ समय, उन्होंने ये सारी स्कीम्स बंद कर दी,रोकने का काम किया। भ्रष्टाचार और बाकी सारी चीजें वो सिनोनीम हैं। कांग्रेस पार्टी और करप्शन ये साथ ही साथ चलती है, कांग्रेस और कमीशन ये एक साथ ही चलते हैं।तो यही संस्कार यही कल्चर डेवलप हुआ। मुझे खुशी है कि यह सरकार ने मध्य प्रदेश की तस्वीर बदलने में बहुत बड़ा योगदान दिया है। मुझे वो परसेंटेज याद नहीं है। लेकिन एक समय जब शिवराज जी ने पहली बार सरकार संभाली थी, तो उस समय आपका इरीगेशन शायद 7,50,000 हेक्टेयर था। अब 43,00,000 हेक्टेयर तक पहुँच गया है।