रतलाम-देवास में बने बीजेपी के महापौर, मुरैना-रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी जीते
– कटनी से निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी की हुई जीत
भोपाल। मध्य प्रदेश नगरीय निकाय के दूसरे चरण के मतदान के नतीजे बुधवार दोपहर से ही सामने आने लगे। रतलाम से बीजेपी महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल और देवास से बीजेपी प्रत्याशी गीता अग्रवाल ने भारी मतों से जीत हासिल की है। वहीं मुरैना और रीवा में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी जीते। अब तक के परिणामों में अधिकतर नगर पारिषदों में बीजेपी प्रत्याशियों को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है।
देवास में बीजेपी महापौर प्रत्याशी गीता अग्रवाल ने 45 हजार 844 वोटों से जीत हासिल की है। जबकि रतलाम से बीजेपी महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट को 8591 वोटों से हराया। वहीं रीवा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा 9 हजार वोटों से जीते। मुरैना में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी शारदा सोलंकी ने 12874 वोटों से जीत दर्ज की। कटनी से बीजेपी प्रत्याशी ज्योति दीक्षित का बीजेपी से बागी प्रत्याशी प्रीति सूरी से कडा मुकाबला रहा। प्रीति सूरी ने 5 हजार से अधिक वोटों से ज्योति दीक्षित को हराया।