बीजेपी ने जीत का रचा नया इतिहास, सीएम शिवराज ने कहा: इस जीत के लिए हर कार्यकर्ता बधाई का हकदार है
- 16 नगर निगमों में से 9 में बीजेपी, 5 में कांग्रेस, 1 में आप और 1 में निर्दलीय उम्मीदवार जीते चुनाव।
भोपाल। मध्य प्रदेश में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव में इस बार बीजेपी ने इतिहास रच दिया। प्रदेश की 16 नगर निगमों में से 9 नगर निगमों में बीजेपी के प्रत्याशी महापौर बने। प्रदेश की नगर पालिका और नगर परिषदों में बीजेपी को ऐतिहासिक जनसमर्थन मिला। कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाडा की चौरई, अमरवाडा और परसिया नगर पालिका में बीजेपी ने जीत हासिल की। सीएम शिवराज ने जनता को विश्वास दिलाया कि हमारी सरकार जनकल्याण के कार्यों में कोई कमी नहीं छोडेगी, जनता की हर कसौटी पर खरे उतरेंगे।
आज रीवा, मुरैना, कटनी की नगर परिषद में भाजपा को शत प्रतिशत सफलता मिली। 76 नगर पालिकाओं में से 65 में भाजपा को बढ़त मिली है जबकि कांग्रेस 11 पालिकाओं में ही सिमट कर रह गई। 255 नगर परिषद में से 231 में बीजेपी को बढ़त मिली, 16 में कांग्रेस और 8 में अन्य दल के प्रत्याशी जीते। सीएम शिवराज सिंह ने इस शानदार जीत के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई का हकदार बताया। वर्ष 2014 में 98 नगर पालिकाओं के चुनाव में बीजेपी को 54 सीटे अर्थात 55 प्रतिशत सीटे मिली थी, वहीं इस वर्ष 76 नगर पालिकाओं में से 65 सीट पर बीजेपी बढ़त बनाते हुए अध्यक्ष बनाने जा रही बीजेपी की जीत का प्रतिशत 85% रहा है।
32.28% बढ़ा बीजेपी की जीत का प्रतिशत
वर्ष 2014 में 264 नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी 154 सीटों पर जीती थी। इसके हिसाब से बीजेपी की जीत का प्रतिशत 58.3% था। वहीं इस वर्ष 255 नगर परिषद के चुनाव में बीजेपी 231 सीटों पर बढ़त के साथ अपना अध्यक्ष बनाने जा रही। इस बार बीजेपी की जीत का प्रतिशत 90.58% रहा है। वर्ष 2014 की तुलना में इस बार बीजेपी को 32.28 प्रतिशत मत मिले हैं।
कांग्रेस पूरी नहीं जीती अधूरी जीती है: सीएम
सीएम शिवराज ने कहा 16 नगर निगमों में से हम 9 में जीते हैं। एक सीट हमारी जिले की मंत्री रही प्रीति सूरी जीती और कांग्रेस 5 में जीती है लेकिन उसमें भी पूरी नहीं जीती कांग्रेस अधूरी जीती है। अगर कांग्रेस का मेयर है तो पार्षदों का बहुमत हमारे साथ है। लोगों ने कमल के फूल की बटन दबाई है।