रातापानी सेंचुरी में हो रही बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, सिंधिया-तोमर समेत सभी नेता पहुंचे भोपाल
- मिशन 2023 के लिए बैठक में बनाई जाएगी रणनीति
भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव खत्म होने के बाद अब सत्ताधारी दल बीजेपी मिशन 2023 की तैयारी में जुट गई है। इसकी शुरुआत बीजेपी ने रातापानी सेंचुरी में कोर ग्रुप की बैठक कर की है। खास बात यह है कि बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बैठक में वर्ष 2023 के चुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी, साथ ही कुछ नेताओं को नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।
रातापानी सेंचुरी में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार देर रात भोपाल पहुंच गए। सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट पहले से ही भोपाल में मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट आगमन पर जब बीजेपी नेता सिंधिया का स्वागत करने के लिए आगे बढ़े तो सिंधिया ने सभी से नरेंद्र सिंह तोमर का फूल माला पहनाकर स्वागत करने की बात कही। रातापानी सेंचुरी में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए चुनिंदा मंत्री और पदाधिकारियों को ही बुलाया गया है। सभी के वाहन रातापानी सेंचुरी से 5 किलोमीटर पहले ही रोक दिए गए और वहां से उन्हें बस में बैठाकर विश्रामगृह पहुंचाया गया।
सत्ता संगठन के कामकाज और एससी-एसटी सीटों पर रहेगा फोकस
बैठक में सत्ता और संगठन के कामकाज और लंबे समय से कुछ निगम मंडलों में खाली पड़े पदों पर नियुक्ति की चर्चा होगी। बैठक में शामिल होने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान, फग्गन सिंह कुलस्ते, वीरेंद्र खटीक, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव समेत कई नेताओं का आयोजन स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया है। यह बात निकल कर सामने आ रही है कि वर्ष 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एसटी-एससी सीटों को अधिक से अधिक जीतने के लिए भी रणनीति बनाई जाएगी।