भारत VS जिम्बाब्वे T20 सीरीज में भारत की बड़ी जीत, 4-1 से जीती टी-20 सीरीज
Ind vs zim: 6 जुलाई से शुरू हुई भारत vs जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया चैंपियंस बन गई है। यह सीरीज हरारे के मैदान पर खेली गई, जहां शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जिम्बाब्वे को 167 का टारगेट दिया। वहीं इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन के शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं जिम्बाब्वे की टीम 125 रन बनाकर ही सिमट गई और यह सीरीज के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 48 रनों से एक और खिताब हासिल किया।
इसी के साथ भारतीय टीम 5 या इससे ज्यादा मैचों वाली टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टीमों में भी तीसरे स्थान पर आ गई है। आपको बता दें कि इस सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाजों में वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार और रवि बिश्नोई से गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां वाशिंगटन सुंदर और मुकेश कुमार ने 8-8 विकेट हासिल किए तो वहीं रवि बिश्नोई ने अपने नाम 6 विकेट हासिल किए हैं। इसी के साथ कुल सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से 42 विकेट हासिल किए गए। अब इसी के साथ टीम इंडिया सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने में तीसरे स्थान पर आ गई हैं पहले स्थान पर वेस्टइंडीज की टीम है।