शिवराज कैबिनेट का बेटियों के लिए बड़ा फैसला
राज्य सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु होने के बाद बेटे के रहते विवाहित बेटियों को भी समान अधिकार के तहत अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया है। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग नीति में संशोधन करेगा
कोरोना में जान गंवाने वाले आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग के अपर संचालक आरएस राठौर की बेटी श्रद्धा मालवीय ने इंदौर उच्च न्यायालय में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने श्रद्धा मालयीय को अनुकंपा नियुक्ति देने के आदेश दिए थे। मंगलवार को कैबिनेट में श्रद्धा को अनुकंपा नियुक्ति देने को मंजूरी देने के साथ नीतिगत निर्णय भी लिया गया कि अब बेटे और बेटी दोनों को अनुकंपा नियुक्ति में समान अधिकार मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद अब प्रदेश में सरकारी कर्मचारी-अधिकारियों की मृत्यु के बाद बेटे के रहते हुए परिवार अगर सहमति देता है तो विवाहित बेटी को भी अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी। अभी बेटे के रहते विवाहित बेटी को अनुकंपा नियुक्ति का अधिकार नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन विभाग को विभाग की अनुकंपा नीति में इस संबंध में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं