साय सरकार का बड़ा फैसला, 46% तक बढ़ाई डॉक्टरों-प्रोफेसरों की सैलरी
छत्तीसगढ़ सरकार ने मेडिकल कॉलेज स्टाफ को सैलरी में ऐतिहासिक बढ़ोत्तरी करके बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने छत्तीसगढ़ के शासकीय मेडिकल कॉलेजों के सीनियर रेजिडेंस से लेटर प्रोफेसर्स की सैलरी बढ़ा दी है। गैर अनुसूचित क्षेत्रों में 1 लाख 90 हजार रुपये वेतन मिलेगा। अनुसूचित क्षेत्रों में वेतन में लगभग 46 फीसदी और गैर अनुसूचित क्षेत्रों में लगभग 23 फीसदी बढोत्तरी की जा रही है।
1 सितंबर से मिलेगी बढ़ी हुई इतनी सैलरी
नया वेतन राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1 सितंबर 2024 से लागू होगा। छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, महत्वपूर्ण वेतन वृद्धि की गई है। उदाहरण के लिए, गैर-अनुसूचित क्षेत्रों में प्रोफेसरों का वेतन 1.55 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.90 लाख रुपये कर दिया गया है, जबकि अनुसूचित क्षेत्रों में वेतन 1.90 लाख रुपये से बढ़कर 2.25 लाख रुपये हो गया है। एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट के लिए वृद्धि हुई है।