राज्यसभा चुनाव में शिवसेना को बड़ा झटका, BJP के 3 उम्मीदवार जीते
चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई। वोटिंग के बाद चारों राज्यों में जमकर सियासी ड्रामेबाजी देखने को मिली। बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल शिकायत लेकर चुनाव आयोग भी पहुंचा था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में मतगणना पर रोक लगा दी थी। हालांकि देर रात वोटों की गिनती शुरू हुई, जो शनिवार सुबह तक चली। सबसे आखिरी में महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे आएं. महाराष्ट्र में बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की और तीन सीटों पर महाविकास अघाड़ी ने जीत दर्ज की।
महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार पीयूष गोयल 48 वोट से चुनाव जीते। बीजेपी के ही अनिल बोंडे ने भी 48 वोट के साथ जीत दर्ज की, इसके अलावा बीजेपी के धनंजय महादिक को 41.58 वोट मिले। जबकि एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल को 43 वोट मिले, शिवसेना की तरफ से राज्यसभा उम्मीदवार संजय राउत 41 वोटों के साथ जीते है। वहीं कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी 44 वोटे हासिल कर जीते हैं, हालांकि शिवसेना के संजय पवार को 39.26 वोट मिले और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।