मंत्री विश्वास सारंग का बड़ा आरोप: कमलनाथ सरकार ने फर्जीवाड़ा कर 35 नर्सिंग कॉलेजों को फर्जी मान्यता दी थी

भोपाल। ग्वालियर हाई कोर्ट खंडपीठ द्वारा ग्वालियर के 35 नर्सिंग कॉलेज की संबद्धता और मान्यता को लेकर सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं। अब इस मामले में सत्ता पक्ष द्वारा कांग्रेस की सरकार में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया जा रहा है। वर्ष 2019 में मध्य प्रदेश में 520 नर्सिंग कॉलेजों को संबद्धता दी गई थी, इसमें ग्वालियर के 35 नर्सिंग कॉलेज भी शामिल हैं। हाल ही में इन कॉलेजों के रिकॉर्ड के अवलोकन में प्राथमिक रूप से गड़बड़ी मिली है।
मामले में मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा जिन नर्सिंग कॉलेजों में सीबीआई जांच की बात कहीं गई है उनको कांग्रेस की सरकार के समय मान्यता दी गई थी और उस समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ थे। मान्यता देने में गड़बड़ी करने का विषय कमलनाथ की 15 महीने की सरकार के समय का है, हमने तो बीजेपी की सरकार बनने के बाद नर्सिंग कॉलेज के पूरे स्ट्रक्चर को ठीक किया। हमने गलत तरीके से मान्यता लेने वाले 247 कॉलेजों की मान्यता समाप्त की। कांग्रेस सरकार के शासन में गलत तरीके से 35 कॉलेजों को मान्यता दी गई थी। सीबीआई इस मामले में पूरी निष्पक्षता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। कोर्ट ने सीबीआई को 3 महीने के अंदर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।