फर्जी खबरों को प्रसारित करने वाले इन यूट्यूब चैनल पर बड़ी कार्यवाही
भारत सरकार पीआईबी विभाग द्वारा फैक्ट चेक टीम ने फर्जी खबरों से कमाई करने वाले 6 चैनलों के 100 से ज्यादा वीडियो का फैक्ट चेक किया और पाया कि ये सभी वीडियो झूठी खबरों पर आधारित थीं.
इन चैनलों ने झूठी खबरों के वीडियो की मदद से 50 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोरे थे. मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, 20 लाख से ज्यादा संयुक्त सब्सक्राइबर्स वाले इन चैनलों ने अपने वीडियो में देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों और चुनाव आयोग से जुड़ी झूठी खबरों को परोसा था.
झूठी खबरें चलाने की वजह से बैन हो चुके 6 चैनलों की लिस्ट में संवाद टीवी (10.9 लाख सब्सक्राइबर्स), नेशन टीवी (5.57 लाख सब्सक्राइबर्स), संवाद समाचार (3.49 लाख सब्सक्राइबर्स), सरोकार भारत (21 हजार सब्सक्राइबर्स), नेशन 24 (25 हजार सब्सक्राइबर्स) और स्वर्णिम भारत (6 हजार सब्सक्राइबर्स) का नाम शामिल है.
यूट्यूब चैनल बनाकर सनसनी फैलाने वाली खबरों फैक्ट चेक फैल पाया तो सरकार ने किया बंद।