भेंट-मुलाकात के दौरान एक महिला की शिकायत पर विफरे भूपेश, रमन बोले- यह अहंकार जल्द खत्म होगा
भूपेश बघेल इन दिनों सभी विधानसभाओं के दौरे पर हैं, वह भेंट-मुलाकात अभियान के तहत यह दौरा कार्यक्रम कर रहे हैं। इन दौरों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कई रूप देखने में आये हैं, वह ऑन द स्पॉट फैसला कर रहे हैं,कभी पटवारी को निलंबित करते हैं, तो कभी बच्चों के साथ खेलते हुए नजर आते हैं, उनका एक अलग ही अवतार नजर आ रहा है। लेकिन उनका सरगुजा दौरे का उनका एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला की शिकायत सुनकर बेहद गुस्सा हो जाते हैं।
क्या है मामला
वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाती दिख रही है, कह रही है कि उस पर चार बार हमला हो चुका है लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हुई, न ही उसे मुख्यमंत्री से मिलने दिया गया। इस पर सीएम नाराज हो जाते हैं, और लड़की से कहते हैं कि नेता मत बनिये।
वीडियो पर डॉ रमन ने उठाए सवाल़
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने वीडियो ट्वीटर कर लिखा कि यह भेंट मुलाकात है या बदतमीजी और डांट है!एक महिला की शिकायत का निराकरण करने की बजाय उससे इस तरह अभद्रता से बात करना कहां तक जायज़ है? भूपेश बघेल जी जिस जनता पर आप झल्ला रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, उसी ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है, भूलिये मत। याद रखना! यह अहंकार जल्द टूटेगा।