लाड़ली लक्ष्मी नाम से जाना जाएगा भोपाल का लिंक रोड नंबर-2, स्मार्ट सिटी पार्क में बनाएंगे लाड़ली लक्ष्मी वाटिका
भोपाल। एमपी की शिवराज सरकार अपने प्रदेश की बेटियों के सम्मान में एक और अहम कदम उठाने जा रही है। राजधानी समेत सभी जिलों में एक-एक सड़क का नाम लाड़ली लक्ष्मी पथ रखा जाएगा, वहीं लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का भी निर्माण करवाया जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं कि पूर्व में उन सड़कों का कोई और नाम न रखा गया हो।
कॉलेजों में एडमिशन ले चुकी लाड़ली लक्ष्मियों को लाड़ली लक्ष्मी 2.0 योजना के तहत शिवराज सरकार ने 25-25 हजार देने का निर्णय किया है। इसी के तहत बुधवार को भोपाल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पहली किस्त के रूप में साढे 12-12 हजार रूपए सीएम लाडली लक्ष्मियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इससे पहले सीएम स्मार्ट सिटी पार्क में लाडली लक्ष्मी वाटिका का लोकार्पण करेंगे। प्रदेश में लाडली लक्ष्मी वाटिका को थीम बेस्ड वाटिका के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस वाटिका का उपयोग लाडली बालिकाओं के जन्मोत्सव अथवा उनसे संबंधित अन्य कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगा इसके बाद सीएम शिवराज भारत माता चौराहे पर लिंक रोड नंबर-2 का नामकरण लाडली लक्ष्मी पथ के रूप में करेंगे। प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने जिलों में एक-एक सडक का नाम लाडली लक्ष्मी पथ रखें।