भोपाल के जेपी हॉस्पिटल को बेहतर सुविधाओं के लिए मिला NQAS सर्टिफ़िकेशन
भोपाल- मध्यप्रदेश में इन दिनों स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जहां इंफ्रास्ट्रक्चर मैं अमूल चौक परिवर्तन लाकर नई नई इमारतों के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा मध्य प्रदेश की जनता को मिल सके इसके प्रयास लगातार सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। मप्र की राजधानी भोपाल ज़िला सरकारी अस्पताल जेपी अस्पताल को मिला NQAS सर्टिफ़िकेशन मिला हैं जो इस बात को प्रमाणित करता हैं कि व्यवस्था में काफी सुधार हुआ हैं और गरीब जनता को इसका लाभ मिल रहा हैं।भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ़ से मिला सर्टिफिकेट। अस्पताल प्रबंधन का कहना हैं इस सर्टिफिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मापदंडों पर खरा उतरने पर एनक्यूएएस प्रमाण दिया जाता हैं।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा जेपी हॉस्पिटल में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जब इस सर्टिफिकेट देने के लिए केंद्रीय अधिकारियों के दल ने सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण किया तो उसमें जेपी अस्पताल की व्यवस्थाओं में उपचार, साफ-सफाई, स्टाफ का व्यवहार की जांच-परख की गईं जिसमें निरीक्षण दल ने अपनी रिपोर्ट के आधार पर जेपी हॉस्पिटल को यह सर्टिफिकेट प्रदान कराया।