भोपाल वासियों को हमीदिया के बाद एक और बड़े अस्पताल की सौगात
भोपाल- सुल्तानिया अस्पताल की ज़मीन को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को हस्तांतरित किया गया है। यहाँ पर अब 300 बिस्तर का नया अस्पताल बनाया जाएग। इस संबंध में सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विजय नंदमेहर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने हस्तांतरण के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किये।
सुल्तानिया अस्पताल के हमीदिया अस्पताल में शिफ्ट होने के बाद इस जगह पर नया अस्पताल बनाने की मंजूरी राज्य शासन द्वारा दी गई है। इस संबंध में शासन द्वारा 2.8194 हेक्टेयर भूमि निःशुल्क प्रदान की गई है। भूमि पर निर्मित भवन को ध्वस्त करके नवीन 300 बिस्तरीय नवीन सिविल अस्पताल बनाया जाएगा। जो कि लगभग 76 करोड़ 49 लाख की लागत से निर्मित होगा।
यह भूमि पूर्व में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन थी। हस्तांतरण के पश्चात लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा नवीन अस्पताल बनाया जावेगा। भूमि का कब्जा दिये जाने के दौरान संबंधित राजस्व अमला उपस्थित था।