सीएम शिवराज के निर्देश पर एक्शन में आई भोपाल पुलिस, बदमाशों की धरपकड के लिए सडकों पर उतरे एसीपी-टीआई

  • सीएम ने मंच से पुलिस अधिकारियों से कहा था डंडा लेकर निकलो गुंडे-बदमाशों को ठीक कर दो।

भोपाल। राजधानी में गुंडे, बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के सीएम शिवराज द्वारा अधिकारियों को निर्देश देने के बाद पुलिस विभाग एक्शन में आ गया है। अपराधों पर नियंत्रण एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गुंडो, बदमाशो की धरपकड़ के लिए मंगलवार रात विशेष अभियान चलाया गया। शहर भर के थानों का बल हाथों में डंडे लेकर सडकों पर निकला।

मंगलवार सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चाय पर चर्चा कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों को गुंडे, बदमाशों की धरपकड के सख्त निर्देश दिए थे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा था मैं टाइगर हूं, ध्यान रहे कोई गुंडा,बदमाश माफिया बचने न पाए सख्त कार्रवाई की जाए। सीएम ने एक सप्ताह बाद अधिकारियों से फीडबैक लेने की बात कही थी। आज शहर के सभी थानों के टीआई और एसीपी अपने स्टाफ के साथ सडकों पर डंडे लेकर निकले। बजरिया थाना पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया, वहीं टीटी नगर पुलिस ने खुले में शराब पी रहे 10 लोग, बजरिया थाना पुलिस ने 4 और कमला नगर थाना पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

लोगों को नशे के खिलाफ किया जागरूक

पुलिसकर्मियों ने शहर भर की गलियों में पैदल घूमकर लोगों से संवाद किया। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नशा वा आपराधिक गतिविधिया से दूर रहने के लिए जागरुक किया।

देशी शराब और स्प्रिट से बनाया जा रहा था नकली सेनेटाइजर

वहीं आबकारी विभाग को लंबे समय से 12 नंबर मल्टी के समीप सांई बोर्ड में टाइगर ब्रांड नाम से नकली सेनेटाइजर बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। आबकारी विभाग और हबीबगंज पुलिस ने आसपास के मेडिकल स्टोरों में बिक रहे सेनेटाइजर की जांच की। वहीं पुलिस ने पूनम उर्फ लंगड़ा के घर से 15 क्वार्टर देशी शराब जब्त की। देशी शराब और स्प्रिट से नकली सेनेटाइजर बनाया जा रहा था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us