भोपाल शहर बनेगा सूअर मुक्त (PIG FREE) – किशन सूर्यवंशी

भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को मूर्त रूप देने के लिए भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी लगातार प्रयास कर रहे हैं। किशन सूर्यवंशी ने हाल ही में भोपाल शहर पिग फ्री शहर बनाए जाने को लेकर अभियान शुरू किया है। बता दें कि नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नगर निगम आयुक्त को पत्र भी लिखा था। जिसके परिपालन में निगम द्वारा गठित टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों संत हिरदाराम नगर, नारियल खेड़ा, शारदा नगर, अशोका गार्डन, अंबेडकर नगर, लुम्बनी परिसर, पंचशील नगर, कोटरा सुल्तानाबाद से लगातार सूअरों को पकड़कर शहर के बाहर विस्थापित कर रही है।
श्री सूर्यवंशी ने कहा कि भोपाल के रहवासी कालोनियों के समीप सूअर पालन के कारण बहुत ज्यादा दुर्गंध एवं बीमारियां फैल रही है। शहर की 25 लाख आबादी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर नगर निगम द्वारा यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। जब तक भोपाल शहर पूरी तरह सूअर मुक्त शहर नहीं बन जाता तब तक अभियान जारी रहेगा।