₹215 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीलबड़ भोपाल में कन्यापूजन कर ₹215 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा की यह गरीबों की सरकार है। क्षेत्र के 96 गांवों के घरों में पाइपलाइन बिछाकर नल से जल पहुंचाने का काम हम करेंगे।
इससे मेरी बेटियों का पानी भरने में अब समय व्यर्थ नहीं होगा
आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा। वो लोग जो सरकारी जमीनों पर कब्जा करते थे, जो जनता का हक मारते थे, जो गुंडागर्दी एवं दादागिरी करते थे। कांग्रेस व दिग्विजय सिंह ऐसे लोगों को खाद-पानी देते थे। हमने पूरे प्रदेश में 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई है ।
गुंडागर्दी, दादागीरी करके जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों से 21 हजार एकड़ जमीन मुक्त कराकर हम उस पर गरीबों के लिए मकान बनाने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा की सज्जनों के लिए मैं फूल से भी कोमल, लेकिन दुर्जनों के लिए वज्र से भी कठोर हूं।
