CM शिवराज की मौजूदगी में PM आवास योजना के तहत 120 करोड़ रूपये के लाभ का होगा वितरण
आज 17 मई को मध्यप्रदेश एक नया इतिहास रचने वाला है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत प्रदेश के 80 हजार हितग्राहियों को किश्त का वितरण, 25 हजार आवासों में गृहप्रवेश और 30 हजार आवासों का होगा भूमिपूजन कराया जाएगा। वहीं पीएम स्वनिधि योजना के 1 लाख 20 हजार लाभार्थियों को 120 करोड़ का लाभ वितरण कार्यक्रम होगा।
17 मई से नगरों की तस्वीर बदलने वाली है। विकास के अनेकों कार्य होने वाले हैं। लगभग 20 हजार 753 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शुभारंभ करेंगे।सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को 12 हजार करोड़ के हितलाभ का वितरण करेंगे। 600 से अधिक मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक की शुरूआत होगी तथा प्रदेश के 413 नगरीय निकायों में कार्यक्रम होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा आज ₹ 21,000 करोड़ के विकास कार्य, हितलाभ वितरण व 66 लाख विद्यार्थियों को मूंग दाल के वितरण के शुभारंभ के साथ विकास व जनकल्याण के अनेक कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। यह कार्यक्रम आज सायं 6 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में संपन्न होगा।