शिक्षा हो या खेल हर क्षेत्र में सुरखी के युवा दिख रहे अपना जौहर : गोविंद सिंह राजपूत
- जयदीप ने 71 रन बनाकर और 1 विकेट लेकर एवं प्रदीप ने 4 विकेट लेकर टीम को दिलाई शानदार जीत
- सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में 529 टीमें ले चुकीं हिस्सा
भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में जैसीनगर स्टेडियम पहुंचकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि शिक्षा हो या खेल हर क्षेत्र में सुरखी विधानसभा क्षेत्र के युवा अपना जोहर दिखा रहे हैं। क्रिकेट महाकुंभ के माध्यम से कई युवा खेल की दुनिया में और आगे जाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। सोमवार को पांचों मंडलो में 40 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें चारों मंडलो में 10-10 ओवर के मैच खेले गये। सुरखी, सीहोरा, राहतगढ़ में 4-4 मैच, जैसीनगर में 5 मैच एवं बिलहरा में 3 मैच हुये। सोमवार तक मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में 529 टीमें शामिल हो चुकीं है।
सोमवार को सुरखी के पहले मैच में टीम सुपर किंग सुरखी ने टीम टाईगर क्लब पठा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच मोनू रहे। दूसरे मैच में टीम किंग्स11 सुरखी ने टीम जयमहाकाल चतुर्भटा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच 5 विकेट लेकर अवध राजौरिया रहे। तीसरे मैच में टीम अग्निपथ बेरसला ने टीम बिहारीखेड़ा को हराया प्लेयर ऑफ द मैच कंछेदी 34 रन 3 विकेट लेकर रहे। चौथे मैच में टीम बंसिया ने टीम मोकलपुर को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सुरेन्द्र गौड़ रहे।
बिलहरा के पहले मैच में टीम खुरईथावरी11 ने टीम केवलारी11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच प्रदीप 4 विकेट लेकर रहे। दूसरे मैच में टीम सहजपुरीखुर्द ने टीम बिलहरा स्टार11 को हराया जयदीप 71 रन 1 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में टीम एकता महुआखेड़ा ने टीम वीरपुरा11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच रमाकांत रहे।
जैसीनगर के पहले मैच में टीम यंग स्टार पड़रई विजेता रही। दूसरे मैच में टीम सेमाढ़ाना01 विजय रही। तीसरे मैच में टीम सेमाढ़ाना02 ने टीम बजरंग सूखा को हरा दिया 2 विकेट लेकर एवं 32 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच सौरभ रहे। चौथे मैच में टीम छुपारूस्तम ने टीम गेंहूरासबुजुर्ग को हराया प्लेयर ऑफ द मैच भारद्वाज रहे। पांचवे मैच में टीम श्री राम मंदिर ने टीम तेंदूडाबर चैंपियन क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच देवेन्द्र राजपूत रहे।
राहतगढ़ के पहले मैच में टीम हम्माल यूनियन ने टीम राजश्री11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच इस्राइल रहे। दूसरे मैच में टीम काटीघाटी बी ने टीम सेमरामेढ़ा1 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सौरभ रहे। तीसरे मैच में टीम झिला वाले ने टीम किशनपुर वाले को हराया प्लेयर ऑफ द मैच सतेन्द्र रहे। चौथे मैच में टीम यादव क्रिकेट क्लब शिकारपुर2 ने टीम स्टार11 नयाखेड़ा क्रिकेट क्लब को हराया प्लेयर ऑफ द मैच अंकित यादव रहे।
सीहोरा मंडल के पहले मैच में टीम सुपर स्टार11 सीहोरा ने टीम मैनवारा11 को हराया प्लेयर ऑफ द मैच देवराज रहे। दूसरे मैच में टीम बजरंगी क्रिकेट क्लब पीपरा ने टीम जय सियाराम सीसी सीहोरा को हराया सूर्यभान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। तीसरे मैच में टीम मसुरहाई क्रिकेट क्लब ने टीम रामराजा क्लब ढ़गरानियां को हराया सत्यम प्लेयर ऑफ द मैच रहे। चौथे मैच में टीम राहुल क्रिकेट क्लब मोहारा ने टीम एकता रमपुरा क्रिकेट क्लब को हराया सेवक राम प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
दर्शकों से भरे स्टेडियम में खिलाड़ियों का खूब उत्साह वर्धन हुआ। खिलाड़ियों के चोके छक्कों का स्वागत क्षेत्रवासियों ने तालियां बजाकर किया। इस अवसर पर अनिल पीपरा, शैलेन्द्र साहू, नरेश तिवारी, बसंत यादव, गोलू पन्नामी, रवि मंगोलिया, उदम सिंह लोधी, संदीप आठिया, आकाश लोधी, मोहन सींग ठाकुर, नर्मदा सिंह गौंड़, मेघराज भार्गव, अनुराग सिंह ठाकुर, राकेश तिवारी, मनीष गुरू, दुष्यंत मिश्रा, राजपाल सिंह, अमित शर्मा, हेमंत पटैल, इंद्रपाल सिंह ठाकुर, रिंकू जैन, सत्यम चोबे, अंकित चोबे, अनंत सिंह राजपूत, राजकुमार सेन, सनिल सिंह सेमाढ़ाना, निरंजन राजपूत, उत्कर्ष दुबे, कुलदीप दुबे, देवेन्द्र सोनी, लोकमन लोधी, प्रहलाद प्रजापति, सोनू अमोदा, संजय दुबे, नरेन्द्र महराज, धीरेन्द्र सिंह, मोहन, रानू राजपूत, पप्पू राय, मुजाहिद हसन, मनोज यादव, देवेन्द्र यादव, मुन्ना करैशी, अजीत यादव, सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने स्टेडियम पहुंचकर मंत्री ट्राफी के तहत चल रहे क्रिकेट महाकुंभ का आनंद लिया।