सावधान, शराब पी कर वाहन न चलाये वरना आपको!

राजधानी भोपाल में आज राज को 58 पॉइंट पर होगी ब्रीद एनालाइजर से चैकिंग,
शराब पीकर गाड़ी चलाई तो पकड़े जाने पर कोर्ट से ही छूटेगी।
नए साल के जश्न को लेकर भोपाल पुलिस 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 बजे तक 165 लोकेशन पर चैकिंग लगाएगी।
ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों के वाहन जब्त कर लिए जाएंगे, हुड़दंग करने वालों को लॉकअप भेजा जाएगा।
ड्यूटी के लिए 38 थाना क्षेत्रों में 1725 पुलिसकर्मी किए जा रहे हैं तैनात।
भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर तीन बिंदुओं पर भी जारी की एडवायजरी।
वाहन निर्धारित पार्किंग स्थानों पर ही पार्क करें, जिससे दूसरे वाहन चालकों को परेशान न होना पड़े।
शराब पीकर वाहन न चलाएं। यदि, शराब पी ली है तो वाहन चलाने की जिम्मेदारी अपने साथी को दें।
वाहन तय रफ्तार में चलाएं। इस दौरान कोई स्टंट या रेसिंग न करें।