BCLL Bhopal ने देशभर में लहराया परचम: देश में सबसे अच्छी बस सेवा होने पर आज केरल में मिलेगा अवार्ड

भोपाल। राजधानी में जनता के समय और पैसों की बचत के लिए चलाई गई लो फ्लोर बसों ने देश भर में अपनी एक नई पहचान बना ली है। इन बसों का संचालन करने वाली भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) को अर्बन मोबिलिटी अवॉर्ड्स 2022 के लिए चुना गया है केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इसे Category-6 City With Mest Innovative Financing Mechanism for Transport श्रेणी में चयनित किया है। बीसीएलएल भोपाल नगर पालिक निगम के अंतर्गत संचालित एक लोक परिवहन कंपनी है।
आज केरल के कोच्चि में होटल ग्रैंड हयात में आयोजित कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर यह अवार्ड प्रदान करेंगे। यह अवार्ड प्राप्त करने के लिए भोपाल नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी, एमआईसी सदस्य मनोज राठौर और अपर आयुक्त चंद्र प्रताप गोहल केरल पहुंच गए हैं। ज्ञात हो कि अगस्त 2021 में अमृत योजना के अंतर्गत भोपाल में 150 डीजल बसों का ग्रॉस कॉस्ट मॉडल के तहत संचालन प्रारंभ किया गया था और इसके फल स्वरुप ही आज भोपाल बीसीसीएल को अवार्ड मिल रहा है। बीसीएलएल द्वारा एक निश्चित आय प्राप्ति के लिए नवाचार मूलक विचार एवं राजस्व प्राप्ति को सुनिश्चित करने के लिए यह मॉडल लागू किया गया था, यह देश में अपने आप में पहला उदाहरण है।