जबलपुर में दिनदहाड़े करोड़ो की बैंक डकैती, बंदूक की नोक पर महज़ 18 मिनट में 12 किलो सोना और 5 लाख कैश ले उड़े नकाबपोश बदमाश।

जबलपुर- शांति का टापू कहे जाने वाले मध्यप्रदेश में अपराधों का ग्राफ लगातार आसमान छूंता जा रहा है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि, अब उनके दिलों से खाकी का खौफ लगभग खत्म सा हो गया है। ऐसी ही एक सनसनीखेज़ वारदात जबलपुर में सामने आई है, जहां डकैतों ने दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर एक बैंक को निशाना बनाया और महज़ 18 मिनट में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हथियारों से लैस पांच बदमाश जबलपुर से सटे खितौला क्षेत्र स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हेलमेट पहनकर घुसे और बैंककर्मियों को बंधक बनाकर 12 किलो सोना और 5 लाख रूपए कैश लेकर भाग निकले। पूरी घटना के सीसटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डकैतों की तलाश में जुट गई है।

किसी ने शोर मचाया तो गोली मार देंगे
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुबह लगभग 7 बजे लोन विभाग के कर्मचारी बैंक पहुंचें और लॉगिन करने के बाद बैंक से चले गए। फिर लगभग 7:30 बजे सफाईकर्मी बैंक पहुंचा और साफ-सफाई के काम में जुट गया। इसके बाद करीब सवा आठ बजे बैंक के मैनेजर अंकित सोनी और डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राघवेंद्र पटेल बैंक पहुंचे और अपने कामों में लग गए। फिर सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर, तीन बाइक्स पर सवार होकर पांच बदमाश बैंक में दाखिल हुए, जिन्होंने हेलमेट पहने हुए थे। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही एक बदमाश ने मैनेजर अंकित सोनी पर देसी कट्टा तान दिया और धमकाते हुए उससे लॉकर की चाबियां मांगी। बैंक मैनेजर ने चाबियां दे दी, लेकिन ये लॉकर दो चाबियों से खुलता है, और दूसरी चाबी बैंक अधिकारी रीना पटेल के पास थी। फिर बदमाशों ने रीना पटेल से भी चाबी छीन ली और लॉकर खोलकर सोने के जेवरात बैग में भरने लगे। इस दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मियों को धमकाते हुए कहा कि, अगर किसी ने शोर मचाया तो गोली मार देंगे।

बैंक में नहीं था कोई सुरक्षा गार्ड
बैंक में इस पूरी घटना के दौरान कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था, इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में सुरक्षा के भी कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं हैं, जबकि करोड़ो का गोल्ड और कैश रखा हुआ था। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने सभी बैंक कर्मियों को अलग-अलग बाथरूम में बंद कर दिया था। मौके से बदमाशों के निकलने के तत्काल बाद ही बैंक अफसरों ने सिहोरा थाना पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी और कुछ मिनटों में ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी रास्तों पर नाकेबंदी भी कर दी, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। फिलहाल पुलिस बैंक में लगे सीसीवी कैमरों के फुटेज बारीकी से खंगाल रही है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस को आशंका है कि, इस डकैती के पीछे पारधी गिरोह या बिहार की गैंग का हाथ हो सकता है।