ऑडियो वीडियो ने कांग्रेस में मचाई बेचैनी, एक नेता को किया पद मुक्त

भोपाल- कांग्रेस के अन्तर्कलह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , यह उज्जैन का बताया जा रहा है। बताया जा रहा हैं कि टिकट को लेकर विवाद व झगड़े हुए है।
ऑडियो में उज्जैन के जिस टिकट का विरोध किया जा रहा है उसमें नूरी खान का नाम लेकर बातचीत की गईं। शहर अध्यक्ष रवि भदौरिया का कहना हैं कि धार्मिक नगरी में एक अल्पसंख्यक को टिकट नही दिया जा सकता हैं!

जानकारी लगते ही पीसीसी चीफ कमलनाथ ने संज्ञान लेकर उज्जैन जिला अध्यक्ष को नोटिस दिया एवं शाम होते ही अध्यक्ष को पद मुक्त कर दिया गया। पिछले दिनों नूरी खान ने उज्जैन कार्यकर्ताओं के साथ मे आकर कमलनाथ के सामने अपनी विधानसभा दावेदारी की थी जिसके बाद से ही एक धड़ा नाराज था।
एक वीडियो और सामने आया हैं जिसमें खंडवा कांग्रेस कार्यालय में आपस मे झगड़े करते हुए कांग्रेस नेता दिख रहे हैं। खैर वैसे भी कांग्रेस में झगड़े गालीगलौज आम बात सी हैं इस वीडियो में लड़ाई करने वाले कार्यकर्ता कमलनाथ और अरुण यादव समर्थक बताए जा रहे हैं और इन दोनों नेताओं की पटरी बैठती नही दिख रही।