ATS ने PFI के ठिकानों पर मारा छापा, एमपी से 21 कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में
- 8 राज्यों से 170 पीएफआई कार्यकर्ताओं को लिया हिरासत में।
भोपाल। एनआईए की टीम से मिले इनपुट के आधार पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एटीएस ने दिल्ली, यूपी, असम, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत कुल 8 राज्य में एक साथ दबिश दी। एटीएस ने पूर्व में एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए पीएफआई कार्यकर्ताओं से टेरर फंडिंग के नेटवर्क को ऑपरेट करने में मदद कर रहे अन्य आरोपियों की जानकारी हासिल की है। उक्त जानकारी के आधार पर मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नीमच, शाजापुर, श्योपुर और गुना से कुल 21 लोगों के साथ ही सभी 8 राज्यों से 170 से अधिक पीएफआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।
मध्य प्रदेश के 8 जिलों में एटीएस और पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीएफआई के 21 सक्रिय सदस्य और पदाधिकारियों को हिरासत में लिया है। टीम ने इनके पास से लैपटॉप और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। वर्तमान में भोपाल में रह रहे मूलतः इंदौर निवासी अब्दुल रऊफ बेलिम को भोपाल के शाहजहांनाबाद थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित एसडीपीआई के ऑफिस से गिरफ्तार किया गया है। अब्दुल रऊफ एसडीपीआई का प्रदेश अध्यक्ष है, इंदौर से अब्दुल सईद, तौसीफ छीपा, युसूफ मौलानी, दानिश गौरी को हिरासत में लिया है। वहीं उज्जैन से मोहम्मद आजम नागौरी, आसिफ खान, ईशाक खान, जुबेर अहमद, शाजापुर से शाकिर, समीउल्ला खान, राजगढ़ से शहजाद बैग, रईस कुरैशी, शाहरुख उर्फ अब्दुर रहमान, गुना से मोहसिन कुरैशी, श्योपुर से मोहम्मद शमशाद और आजम इकबाल, नीमच से इमरान तंवर, ख्वाजा हुसैन मंसूरी, साहिल खान और अशोक रंगरेज को हिरासत में लिया गया है।
पाकिस्तान कनेक्शन की बात आ रही सामने
गुरुवार को एनआईए और ईडी की टीम ने 15 राज्यों के साथ ही मध्य प्रदेश से भी पीएफआई कार्यकर्ता गिरफ्तार किए थे। मध्य प्रदेश से पकड़ाए पीएफआई कार्यकर्ताओं के मोबाइल और लेपटॉप से चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। उक्त पीएफआई कार्यकर्ताओं के मोबाइल से एनआईए की टीम को 50 से अधिक पाकिस्तानी मोबाइल नंबर की जानकारी मिली है जिसके चलते यह संभावना जताई जा रही है कि पाकिस्तान से आतंकियों द्वारा उन लोगों की टेरर फंडिंग में मदद की जा रही थी।