पड़ोसी का विवाद सुलझाने गए Asi की चाकू घोंपकर हत्या
- पड़ोसी किराएदार के साले ने दिया वारदात को अंजाम, गंभीर हालत में मकान मालिक का इलाज जारी
भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में अपने पड़ोस में हो रहे विवाद को सुलझाने जाना एक एएसआई को भारी पड़ गया। जैसे ही वह पड़ोस में हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने आगे बढ़े तो नशे में धुत युवक ने उनके सीने पर चाकू से वार कर दिया और मौके से भाग निकला। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कृषक नगर करोंद निवासी 62 वर्षीय सरदार सिंह चौहान कुछ समय पहले ही पुलिस विभाग से रिटायर हुए हैं। उनके पड़ोस में ही बैंककर्मी नर्मदा प्रसाद का मकान है। नर्मदा के मकान में काफी दिनों से ओमप्रकाश अहिरवार नामक युवक किराए से रह रहा है। तीन-चार दिन से नर्मदा का साला रामबाबू मेहमानी करने आया हुआ था। बताया जा रहा है कि बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात ओमप्रकाश और रामबाबू ने साथ बैठकर शराब पी। रात करीब पौने 4 बजे रामबाबू नशे में जीजा से चिल्ला चोट करने लगा।
मकान मालिक ने अपने घर जाने को कहा तो हो गया आग बबूला
शोर-शराबे की आवाज सुनकर मकन मालिक नर्मदा प्रसाद बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि रामबाबू नशे में धुत था। उन्होंने रामबाबू को रात को ही घर से निकल जाने को कहा तो वह उनके घर पर ही सोने की जिद करने लगा। इस बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि रामबाबू ऊपर कमरे से सब्जी काटने का चाकू ले आया और नर्मदा प्रसाद पर हमला कर दिया। विवाद बढ़ता देख पड़ोसी सरदार सिंह बीच बचाव करने लगे तो नशे में धुत रामबाबू ने उनके सीने पर चाकू से वार कर दिया और मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सरदार सिंह और नर्मदा प्रसाद को इलाज के लिए पास ही स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने सरदार सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि नर्मदा प्रसाद की हालत गंभीर बनी हुई है।