लाड़ली बहनों के खाते में आज ₹1250 आते ही शिवराज आएंगे याद, बोले- बहनें लखपति बनें, इस अभियान में जुटूंगा
मध्यप्रदेश के इतिहास में 10 तारीख का अलग महत्त्व बन गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। लाडली बहना योजना ने ही मध्यप्रदेश ने बीजेपी की फिर वापिसी कराई है। आज बुधवार को फिर 8वी क़िस्त 1250 रुपये लाडली बहनों के खाते में आएंगे। क़िस्त के आते ही लाडली बहनों को अपने शिवराज भैया की याद आएगी।
भले ही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बदल गए हैं लेकिन शिवराज का लाडली बहनों के प्रति प्रेम कम नहीं हो रहा। बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज फिलहाल दो दिन के दक्षिण दौरे पर हैं। आज वारंगल में सुबह से ही मीडिया को दिए बयान में लाडली बहनों को बधाई दी हैं। उन्होंने कहा – आज 10 तारीख है। मध्य प्रदेश की मेरी लाडली बहनों, आज लाडली बहना दिवस है और आज ही आपके खाते में फिर 1250 रुपए आने वाले हैं। सभी बहनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं !
लाडली बहनों को लखपति बनाने के अभियान में लगूंगा- शिवराज
शिवराज ने आगे कहा- मेरे लिए सारी बहनें देवी का रूप है और महिला सशक्तिकरण मेरे जीवन का मिशन है। अब लाडली बहने, लखपति बहने बने इसके अभियान में मैं जुटूंगा।
सीएम को दी बधाई
शिवराज ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई देते हुए कहा- हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव जी को और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद और बधाई देता हूं। शिवराज बोले- यह योजना निरंतर जारी रहेगी और मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मां, बहन और बेटी और जन कल्याण में जुटी रहेगी।