अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा- अमेरिकी सीनेट

अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन हमेशा लालच भरी नजर से षडयंत्र करता आया हैं। अरुणाचल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति काम करती दिखाई दे रही हैं। इस बार अरुणाचल पर तरफ चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लगातार अपनी गतिविधि बढ़ाता जा रहा है। चीन के इन प्रयासों को अमेरिका से तगड़ा झटका लगा है। अमेरिका की सीनेट फॉरेन रिलेशन कमेटी (SFRC) ने एक ऐसे प्रस्ताव को मंजूरी दी है, जिसमें कहा गया है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। मतलब चीन के मंसूबों को निराशा का मुंह देखना होगा अब। चीन के दखल कम करने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी की नीति कामयाब हो गईं।