पानसेमल पुलिस द्वारा अवैध गोवंश परिवहन कर रहे आरोपियों को किया गिरफ्तार, 7 गोवंश और पिकअप वाहन किए जप्त
पानसेमल पुलिस विभाग द्वारा अवैध गोवंश का परिवहन कर रहे आरोपियों पर कार्यवाही की है। पुलिस थाना पानसेमल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा अवैध रुप से पशु परिवहन करने वालो के विरुध्द कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक एवम् उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्राम गौरीखेड़ा मे अवैध रुप से पशु परिवहन की सूचना मिलने पर तस्दीक हेतु मय फोर्स व पंचान के गौरीखेड़ा नदी/डेम के पास घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन क्र.MP-46-G-1209 को पकड़कर उसमें भरे हुये 07 गोवंश (पशु) जप्त कर निवासी उमरबेड़ा के दोनो आरोपियों को पकड़ा और उनके कब्जे से गोवंश और पीकअप वाहन कुल किमती 349000 की जप्त कर अपराध क्र. 196/2022 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशुओ के प्रति क्रूरता 1960 की धारा 11 मे पंजिबध्द कर विवेचना की जा रही है।
कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनसिह बघेल, कार्यवाहक सहायक उप निरिक्षक करतारसिह सिसोदिया, प्रधान आरक्षक सतोष मण्डलोई, आरक्षक महेन्द्र प्रजापत, पप्पुसिह सोलंकी, बहादर चौहान का सहरानीय योगदान रहा है।