अरुणाचल प्रदेश में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की हुई मौत, को-पायलट की हालत गंभीर
अरुणाचल प्रदेश। देश भर में मनाए जा रहे विजयादशमी पर्व के बीच एक दुख भरी खबर सामने आ रही। अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन की सीमा के पास भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर अचानक क्रैश होने से उसमें सवार पायलट की मौत हो गई जबकि को-पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे अरुणाचल प्रदेश में अपनी रूटीन उड़ान भरी थी। कुछ देर बाद तवांग इलाके में अचानक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सेना के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने पायलट कर्नल सौरभ यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि उनके साथी को-पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है। हेलीकॉप्टर किन कारणों से क्रैश हुआ इसकी वजह पता करने के लिए सेना के अधिकारियों ने विस्तृत जांच के निर्देश दे दिए हैं। वहीं पायलट सौरभ यादव के असमय निधन पर पीएम मोदी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है।