अरुणाचल प्रदेश के सियांग में सेना का हेलीकॉप्टर रुद्र क्रैश, 2 जवानों के शव बरामद, 3 की तलाश जारी
गुवाहाटी। अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा से सटी LAC पर भारतीय सेना का अटैकिंग हेलीकॉप्टर रुद्र अचानक क्रैश हो गया। हादसे के समय हेलीकॉप्टर में 5 लोग सवार थे जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई वहीं बाकी के 3 लोगों का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। भारतीय सेना ने 3 जवानों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना कामे हेलीकॉप्टर रुद्र ने सुबह साढे 10 बजे सियांग जिले लिकाबली से उड़ान भरी थी। जब वह टूटिंग हेडक्वार्टर से करीब 25 किलोमीटर दूर मीटिंग गांव के पास पहुंचा तभी अचानक क्रैश हो गया। जहां यह हादसा हुआ वह एरिया सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं था। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सेना और स्थानीय पुलिस पहुंच गई। मौके पर घायल अवस्था में मिले दोनों पायलटों को सेना के अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, वहीं 3 जवानों का तक कुछ पता नहीं चल सका है। तीनों जवानों की तलाश के लिए सेना के 3 हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।