भोपाल में फौजी मेला का शुभारंभ हुआ

भोपाल में आज से “फौजी मेला” का शुभारंभ हुआ है,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज गर्व के साथ कहता हूँ, विचार, जीवनमूल्य होने के बाद भी अगर हम शक्तिहीन हों, तो दुनिया हमारी बात नहीं सुनती। लेकिन भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली और सक्षम सेनाओं में से एक है।
हम यहाँ इसलिए सुरक्षित हैं, क्योंकि हमारे वीर जवान मई और जून की तपती दोपहर में 48-50 डिग्री तापमान में भी सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। चाहे 50 डिग्री हो, या कारगिल में -40 डिग्री हो, हमारे जवान सीमाओं की रक्षा बिना रुके करते हैं।
मैं अपनी थल सेना, जल सेना और वायु सेना के शौर्य को प्रणाम करता हूँ। उनकी शूरवीरता को प्रणाम और उनके समर्पण को प्रणाम।
हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन किसी ने हमें छेड़ा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं!
चीन ने भी जरूरत की, तो उनके जवानों की गर्दन तोड़कर वापस फेंक दी हमारे जवानों ने!
हम सब अपनी सेना पर गर्व करते हैं। भगवान न करे कि किसी को शहादत देना पड़े लेकिन मध्यप्रदेश ने तय किया कि अगर कोई शहीद हो, तो हम 1 करोड़ रुपये की सम्मान निधि देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हैं।
हम उनकी प्रतिमा लगाते हैं, उनके नाम पर रोड या संस्थान का नाम रखते हैं और उनके एक परिजन को शासकीय सेवा में रखते हैं।
आज हमारी तीनों सेनाओं ने दुनिया में एक अलग स्थान बनाया है, देश आज उनके हाथों में सुरक्षित है। केवल सुरक्षा नहीं, दुनिया में कहीं संकट आता है, तो हमारी सेना सेवा के लिए सबसे पहले पहुँचती है।
मैं एक बार फिर अपनी सेना को प्रणाम करता हूँ, सेना के अधिकारियों को प्रणाम करता हूँ और इस बात के लिए धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने अपनी कॉन्फ्रेंस के लिए भोपाल को चुना है। आपका स्वागत है। कल रक्षामंत्री आएंगे और 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री जी आएंगे। हमारी सेना का अभिनंदन और स्वागत है!