शिवपुरी में 1 लाख 17 हजार लोगों को स्वीकृति पत्र दिए, शिवपुरी नगर निगम होगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्र के वितरण कार्यक्रम का कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्री मंडल में प्रमुख भूमिका में ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं उनके बनने से मप्र में हवाई सेवा 6 गुना बढ़ गई।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जब भी मुझे कोई कठिन कार्य नजर आता हैं तो में यशोधरा राजे सिंधिया का नाम ध्यान में आता हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान शिव की नगरी शिवपुरी है, यह नगरी अद्भुत है और विकास की दृष्टि से भी अभूतपूर्व है।
शिवपुरी में बनने वाली गुजिया, चुकरा का कलाकंद, बेड़ईं-सब्जी, डाल-बाटी और चूरमा, प्रेम स्वीट की काजू कतली भी अद्भुत है।

पर्यटन का केंद्र भी है और अब तो फिर से शिवपुरी में टाइगर आने वाले हैं
यह सीएम जनसेवा अभियान हमने मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रारंभ किया था।

मुझे यह बताते हुए खुशी है कि नागरिकों को विभिन्न हितग्राही योजनाओं का शिवपुरी में 1 लाख 17 हजार लोगों को स्वीकृति पत्र दिया जा चुका है
बेहतर सेवा करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सदैव हमने सम्मान एवं अभिनंदन किया है।

लेकिन गड़बड़ और भ्रष्टाचार करने वालों को मध्यप्रदेश की धरती पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

हमारी सरकार का एक ही लक्ष्य है विकास और विकास के साथ जनता का कल्याण। हमारा संकल्प है कि जनता को कोई तकलीफ न हो और बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलें।
किसी गरीब का नाम राशन की पात्रता सूची में छूट गया है, तो उसमें उसका नाम जोड़ा जायेगा। लेकिन किसी धनवान या अपात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिल रहा है, तो उसका नाम सूची से हटाया जायेगा

आज रास्ते में शिवपुरी के भाई-बहनों ने जो आत्मीय स्वागत किया, आपका यह स्नेह हमारे ऊपर कर्ज है।
मैं शिवपुरी में सड़कों के लिए साढ़े आठ करोड़ रुपये स्वीकृत करता हूँ।

आज सीएम जनसेवा का कार्यक्रम है। आज ग्वालियर, दतिया, गुना, अशोकनगर के लोग भी हमसे जुड़े हैं।
हम सभी की ड्यूटी है कि जनता की सेवा करें। अच्छे अधिकारियों और कर्मचारियों को मैंने सराहा है।

शिवपुरी में कुछ गड़बड़ हुई हैं, जिसकी जानकारी मिली है मुझे। मैं शिवपुरी के सीएमओ को सस्पेंड करता हूँ।
राशन के बारे में मुझे पिछोर में शिकायत मिली है। एक अधिकारी राशन गप्प कर जाता है। मैं उसे सस्पेंड करता हूँ। गरीबों का राशन कोई खा जाए, उसे मामा नहीं छोड़ेगा।

6 अप्रैल से भाजपा के स्थापना दिवस से फिर से यह अभियान चलेगा।

गरीब और किसान और आम इंसान परेशान नहीं होगा।

इस सरकार का एक ही लक्ष्य है, कैसे हम जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा दे सकें।

आज अनेक मांग विकास की आई हैं। एयरपोर्ट से झांसी रोड तक की सड़क को ठीक करने की मांग है, यह रोड जनवरी तक ठीक हो जाएगी।

सनघटा डैम के काम में फॉरेस्ट क्लियरेन्स के कारण देर हुई है, इसका काम तेजी से किया जाएगा।

हम सब मिलकर अच्छा शिवपुरी बनाएँ यह हमारी ड्यूटी है।

शिवपुरी का विकास और जनता की सेवा करके इस कर्ज को उतारने का हम प्रयास करेंगे
भांजे-भांजियों की जिम्मेदारी मामा शिवराज की है। मेधावी बच्चों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम में प्रवेश मिलने पर इनकी फीस माता-पिता नहीं, बल्कि हमारी सरकार भरवायेगी

आज मैं अपने सभी बच्चों को आश्वस्त करता हूँ, अगली 15 अगस्त तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती हो जाएगी।

बच्चों की जिंदगी में हम अंधेरा नहीं रहने देंगे। 12वीं में 75% अंक लाने पर आपको लैपटॉप मिलेगा।

मुझे कहते हुए खुशी है कि इस जिले में अधिकारी उमराव सिंह मरावी ने ग्रामीण विकास में बेहतर काम किया है, मैं इनको बधाई देता हूँ। खेल अधिकारी केके खरे भी अच्छा काम कर रहे हैं, मैं इनको सम्मानित करता हूँ।

समय आ गया है कि शिवपुरी को नगर निगम बना दिया जाए। शिवपुरी को नगर निगम बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी का पर्यटन कैलेंडर और जिला प्रशासन की पुस्तिका पहल का विमोचन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया , खेल मंत्री मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ,सांसद केपी यादव एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि,नागरिक भी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us